फूलों को भी मालूम नहीं होता कि अगली सुबह उन्हें मंदिर जाना है, या शमशान… इसीलिए हर पल मुस्कुराओ और दुनिया में बनाओ अपनी एक अलग पहचान…
अमेरिका के एक पति पत्नी के बीच में रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था... रोजाना अनबन होती थी, झगड़ा होता था. और बात तलाक तक पहुंच गई... जब तलाक़ हुआ, तो पति को पत्नी को एक सर्टेन अमाउंट देना था.... वह पैसा इतना ज्यादा था कि उसने सारा पैसा दे दिया, और अपने पास देखा, अपनी जेब टटोली तो इसके पास में मात्र 70 डॉलर्स बचे हुए थे... सिर्फ 70 डॉलर्स में होगा क्या? वो ये बात समझ नहीं पा रहा था... उसने अपनी जिंदगी को पलट के देखा, तो समझ में आया कि पर्सनल लाइफ तबाह हो गई है, रिश्तो के नाम पर कुछ नहीं बचा... पत्नी चली गई, और पैसे के नाम पर इसके पास में सिर्फ 70 डॉलर्स थे... इसको एक ही ख्याल आया कि दुनिया छोड़कर चला जाता हूं, जान दे देता हूं... ह ख्याल से आया ही था, कि दूसरा ख्याल आया... कि मेरे पास में 70 डॉलर्स बचे हैं... थोड़ी मौज मस्ती करता हूं फिर मर जाऊंगा। इन 70 डॉलर्स को तो खत्म कर दूं... जब सब कुछ खत्म हो ही गया, तो इनको भी रख कर क्या करूंगा? इसी ख्याल के साथ में वो कसीनो के लिए निकल गया, ताकि वहां जुआ खेल सके... उसने सोचा, पैसा उड़ाऊंगा, मर जाऊंगा। वहां पहुंचा तो लाइन लंबी थी। वो अपनी बारी का इंतजार करने लगा.
वहीँ पर पास में एक न्यूज़ पेपर रखा हुआ था... इंतज़ार करते हुए वो अखबार पढ़ने लगा... पढ़ते हुए उसने अखबार में एक बड़ी खबर देखी, जिसमें लिखा था कि सरकार ने एक बड़ी गोल्ड माइन, जिसमें सरकार ने सर्च करके खुदाई करना शुरू किया था, कि उसमे सोना निकलेगा। उसे आज नीलाम करने का ऐलान किया है और वह जो नीलामी की तारीख थी वह उसी दिन थी... समय भी थोड़ी देर बाद का था... इस व्यक्ति ने गौर किया की गोल्ड माइन की नीलामी की जगह पास ही में है... सुनसान जगह पर खदान थी... उसने जब वह पढ़ा, तो सोचा की जुए में पैसा लगाने से अच्छा है, एक बार यहां जाता हूं... नीलामी में शामिल होता हूं.. ऐसा सोच कर वो निकल गया वहां, जहां नीलामी होनी थी... उस बड़ी सी खदान पर एक बड़ा गड्ढा था... जिसमें से कुछ नहीं निकला। सरकार ने आशा त्याग दी थी... वहां पहुँच कर इसने सोचा, की अगर नीलामी में ये खदान मुझे मिल गयी, तो ठीक है... वरना मैं यही कूद कर जान दे दूंगा। किस्मत देखिये, उस दिन वहां बिडिंग में कोई आया ही नहीं... महज़ 70 डॉलर में इतनी बड़ी खदान इसको मिल गई...
अभी ये सोच ही रहा था की कहाँ से कूद कर जान दे, तभी इसके पास कुछ मजदूर आये... उन्होंने कहा कि सर! एक बात बताइए, क्या करें? हमें आज शाम तक का तो पैसा मिला हुआ है... आप कहे तो हम खुदाई शुरू कर दें? क्योंकि अब आप इसके मालिक बन गए हैं, तो आपसे पूछ रहे हैं। इस व्यक्ति ने कहा- कि जबआपको पैसा मिला ही हुआ है 5:00 बजे तक का शाम तक का, तो आप खुदाई शुरू कर दीजिए। अभी तो 3 घंटे हैं आपके पास... मजदूरों ने खुदाई शुरू कर दी... लगभग उन्होंने 3 फीट और उस गोल्ड माइन को खोदा... और सबसे बड़ा सरप्राइज यह था कि सोना निकल गया... उस वक़्त यह व्यक्ति उसे गोल्ड माइन का मालिक था... जहाँ सोना ही सोना था... उसकी किस्मत बदल गयी... आने वाले वक्त में ये बहुत बड़ा मिलियनेयर बना... जब एक बार इसे किसी ने पूछा बाद मेंकी जिंदगी और मौत के बीच में अंतर क्या है, तो उसने कहा- सिर्फ तीन फीट का अंतर है...
छोटी सी कहानी, हम सबको सिखाती है कि जिंदगी में थोड़ा सा टाइम दीजिए। धैर्य रखिए, सब कुछ ठीक होगा। जब सब लोग आशा त्याग देते हैं, अगर आप आशा रखें, तो जिंदगी में कमाल होता है... उसे सोने की खदान के पास में कोई नहीं पहुंचा, लोगों ने सोचा कि गड्ढा है... इतने बड़े गड्ढे को लेकर क्या करेंगे? उसे नीलामी में अकेला आदमी पहुंचा। छोटी सी किरण थी इसके पास में- उम्मीद की...